गुरुवार, 13 जुलाई 2023

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक मशाल को विधायक जैन ने दिखाई हरी झंडी

बाड़मेर, 13 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा की अनुपालना में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ऑलपिक खेलों का आयोजन 05 अगस्त को प्रस्तावित है।

इसी के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा इन खेलों के आयोजन तथा प्रचार-प्रसार हेतु मशाल यात्रा एवं कला जत्थे को जयपुर से राज्य के विभिन्न जिलों हेतु रवाना किया गया। जिसमें
गुरुवार को मशाल यात्रा बाड़मेर जिले में पहुंची। इस मशाल यात्रा की अगुवानी जिला खेल अधिकारी द्वारा की गई। इस यात्रा को बाड़मेर से अगले पड़ाव के लिए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, उपवन संरक्षक संजय भादू, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ऑलंपिक खेल शिवपाल जाट, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवीसिंह, रमेश जैन, नगर परिषद आयुक्त  योगेश आचार्य, शारीरिक शिक्षक पदमाराम, अनिल जोशी, फरस सिंह, नंदसिंह, सुनील परमार, परबत सिंह, जसवंत सिंह उपस्थित रहे।
उक्त मशाल यात्रा को हरी झंडी दिखाने के साथ विधायक मेवाराम जैन ने जिले के उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को माल्यापर्ण कर बहुमान किया। इसके पश्चात यह मशाल यात्रा मूल्तानमल भीख चंद छाजेड़ रा.उ.मा.वि गांधी चौक स्कूल पहुंची जहां नुक्कड़ नाटक के साथ राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्यारे में छात्रों के अवगत करवाया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला खेल अधिकारी द्वारा किया गया तथा अंत में सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया गया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...