गुरुवार, 13 जुलाई 2023

मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023

स्वीप के अन्तर्गत क्लस्टर कैम्प होगें आयोजित

बाडमेर, 13 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान जिले में मतदाता पंजीकरण हेतु क्लस्टर कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान स्वीप के अन्तर्गत क्लस्टर कैम्प आयोजित किए जाएगें। उन्होने बताया कि ट्रांसजेण्डर मतदाता पंजीकरण क्लस्टर कैम्प 20 जुलाई एवं 04 सितम्बर को डोर टू डोर सर्वे कर चिन्हित स्थानों पर, विशेष योग्यजन मतदाता पंजीकरण क्लस्टर कैम्प 27 जुलाई, 10 अगस्त और 14 सितम्बर को कॉलेज, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय, विशेष विद्यालय, आवासीय विद्यालय, सीएसओ, एनजीओं एवं पंचायती राज संस्थाओं पर, मतदाता साक्षरता क्लब स्कूल एवं कॉलेज क्लस्टर कैम्प 17 व 24 अगस्त एवं 05 सितम्बर को कॉलेज, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में, घूमन्तु जाति के लोगों का पंजीकरण क्लस्टर कैम्प 05 अगस्त व 16 सितम्बर को ईआरओ द्वारा चिन्हित स्थानों पर आयोजित किये जाएगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने मतदाता पंजीकरण क्लस्टर कैम्पों में 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि कैम्पों की जिला स्तरीय मॉनिटरिंग प्रभारी अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विधानसभा स्तर पर मॉनिटरिंग ईआरओ के माध्यम से की जाएगी। उन्होने महंगाई राहत कैम्पों, जिलों में अन्य आयोजनों आदि के माध्यम से वोटर हेल्पलाईन एप, सक्षम एप, सी विजिल की जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। 40 प्रतिशत एवं अधिक विकलांगता वाले विशेष योग्यजनों की पलैंगिंग, होम वोटिंग हेतु चिन्हीकरण एवं पंजीकरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी ईएलसी स्कूल, कॉलेज, प्रभारी अधिकारी पीडब्ल्यूडी एनरोलमेन्ट, सीएसओ, एनजीओ, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी आदि का सहयोग लेने के निर्देश दिए। साथ ही स्वीप गतिविधियों हेतु पोस्टर, स्लोगन, होर्डिंग, पेम्पलेट आदि मुद्रित कराते हुए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...