शनिवार, 1 जुलाई 2023

प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित

लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु करें निरंतर प्रयास - पुरोहित

बाड़मेर, 01 जुलाई। राजस्थान राज्य कीड़ा परिषद् तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 2023-24 का आयोजन किया गया। 

जिला खेल अधिकारी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि इस शिविर में एथेलेटिक्स, तीरंदाजी, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, वॉलीबाल, फुटबॉल खेलों में कुल 180 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस शिविर का आयोजन 15 जुन से 30 जुन तक आदर्श स्टेडियम बाड़मेर तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन रोड के खेल प्रांगण पर किया गया। 

समापन समारोह अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर राजस्थान राज्य कीड़ा परिषद् द्वारा प्रतिभागियों को टी-शर्ट तथा प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुरोहित द्वारा खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने, शारीरिक व्यायाम करने तथा अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उनकों प्राप्त करने के लिए हमेशा प्रयत्न करने के हेतु अग्रसर होने के लिए कहा।

 जिला खेल अधिकारी द्वारा शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया व खिलाड़ियों को राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली खेल सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देने वाले मुलाराम, देवाराम, प्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश, नरपत सिंह का वॉलीबाल प्रशिक्षक रामकरण विश्नोई ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हॉकी खेल संघ के सचिव मदन सिंह चुली भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गेमर सिंह सचिव बास्केटबॉल संघ द्वारा किया गया।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...