बुधवार, 14 जून 2023

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने की वीसी के माध्यम से तैयारियों को समीक्षा

 चक्रवाती तूफान बिपरजॉय

उपखण्ड अधिकारियों और विकास अधिकारियो को दिए निर्देश
राहत के लिए उठाए त्वरित कदम
बाड़मेर, 14 जुन। आगामी 16 और 17 जुन को जिले में चक्रवाती तूफान के प्रवेश होने की संभावना के मद्देनजर बचाव एवं राहत के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित की अध्यक्षता में बुधवार शाम को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों और विकास अधिकारियो की बैठक आयोजित हुई।
 इस दौरान सभी उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े। 
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने सभी उपखण्ड अधिकारियों और विकास अधिकारियो को ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक आयोजित कर आमजन को चक्रवाती तूफान से होने वाले खतरों से अवगत करवाने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नही हो। उन्होंने 16 और 17 जुन को संभावित अति भारी बारिश से निपटने के लिए राहत व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए। निचले इलाकों की मुनादी कराते हुए निचले इलाकों तथा कच्चे मकानो में रह रहे लोगों को अन्यत्र सुरक्षित जगह पर ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर पुरोहित ने आमजन में जागरूकता फैलाने और सतर्कता बरतने संबंधी जानकारी प्रदान करने को कहा साथ ही प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर नंबर सार्वजनिक करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षित तैराक सूची बनाने को कहा ताकि आवश्यकता के समय इनकी सेवाए ली जा सके। सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों को अधिग्रहित करने के साथ पर्याप्त भोजन, पानी की व्यवस्था करने को कहा।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने सभी अधिकारियों को सोशल मीडिया और सूजस व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से तूफान के दौरान सुरक्षित रहने संबंधी जानकारी साझा करने को कहा। तूफान के खतरे को देखते हुए प्रत्येक ग्राम स्तर पर आमजन के सुरक्षित रहने हेतु माइक से व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी कर्मचारी को मुख्यालय नही छोड़ने हेतु पाबंद किया। किसी प्रकार को अप्रिय घटना घटित होने एवं सहयोग हेतु जिला प्रशासन को सूचित करने के निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...