बुधवार, 14 जून 2023

महंगाई राहत शिविर - टाकूबेरी, कमो का बाडा और खड़ीन ग्राम पंचायत पर 15 जून को होगें शिविर

बाड़मेर, 14 जुन। राज्य सरकार द्वारा चलार्इ्र जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है।

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि गुरूवार, 15 जून को जिले में मीठड़ा, खेड़, कोसरिया, जाम्भेजी का मन्दिर, गादेवी, सुराली, आरंग, ओगाला, ईटादिया, सड़ा झुण्ड़, गोलिया के साथ बेरीवाला तला, नवोड़ा बेरा, सवाउ मूलराज, बोर चारणान, सडेचा, आदर्श केकड़, रतासर, टाकूबेरी, कमो का बाडा और खड़ीन ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
वही शहरी क्षेत्र में बाडमेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 36 के टी. टी. पब्लिक स्कूल वालों का प्लॉट, सर्किट हाउस रोड़ में, वार्ड संख्या 42, 43 व 44 के लखारा सामुदायिक सभा भवन इन्दिरा कॉलानी में, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 29, 38 व 39 के मोमडन ग्राउण्ड में, सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पुरोहितों का वास में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...