बुधवार, 21 जून 2023

9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आदर्श स्टेडियम में हुआ भव्य आयोजन

 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

दिया योग को आत्मसात करने का संदेश
बाड़मेर, 21 जुन। 9 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आदर्श स्टेडियम में योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। आदर्श स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में सैकड़ों लोगों ने शिरकत कर योगाभ्यास किया। इस दौरान बड़े-बुजुर्ग महिलाएं, बच्चे, युवक-युवतियां उत्साह के साथ योग करते नजर आए। सीमा सुरक्षा बल के जवानों एवं अधिकारियों ने योगाभ्यास कर आमजन को जीवन में योग को अपनाकर स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान योग चिकित्साधिकारी डाॅ. अभिषेक शर्मा एवं डाॅ. दुर्गा तिवारी ने सैकड़ों लोगों को योगाभ्यास करवाया। इस दौरान केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चैधरी, जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, नगर परिषद के सभापति दिलीप माली, आयुक्त योगेश आचार्य, नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने आमजन को योग को आत्मसात करने एवं समाज तथा विश्व में शांति एवं सौहार्द के प्रसार करने का संकल्प दिलाया। आदर्श स्टेडियम में प्रातः 6 बजे से आमजन प्रवेश शुरू हो गया था। इस दौरान पुलिस की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ. रणवीर सिंह राजपुरोहित ने योगाभ्यास करके आमजन की स्वस्थ्य रहने के लिए योग को अपनाने का संदेश दिया। प्रतिदिन योगाभ्यास करके हम स्वयं को निरोगी बना सकते है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में योग के महत्व को समझाने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। स्वस्थ रहने एवं विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए जवानों को नियमित रूप से योग करना चाहिए। उन्होंने मौजूदा भाग दौड़ की जिन्दगी में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सबको नियमित रूप से योगाभ्यास करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कार्मिकों ने योग और शांति पाठ के साथ शांति एवं भाईचारे के साथ सबकी खुशहाली के लिए सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया का संकल्प लिया।
आमजन को करवाए विभिन्न योगासन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के दौरान प्रार्थना के बाद शिथिलीकरण अभ्यास में ग्रीवा, स्कंध, कटि एवं घुटना संचालन कराया गया। इसके बाद खड़े होकर करने वाले ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन एवं बैठकर अदासन, वीरासन, अर्थ उष्ट्रासन, शंशाकासन, उत्तानमंडुकासन, चक्रासन तथा उदर के बल लेटने वाले मकरासन, भुजंगासन एवं शलभासन तथा पीठ के बल लेटने वाले सेतुबंधासन, उत्तानपादासन अर्धहलासन, पवनमुक्तासन समेत कई प्रकार के योगासन करवाए गए।
यहां भी हुआ आयोजन
सैनिक विश्राम गृह एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाड़मेर के प्रांगण में 21 जून की सुबह 7 बजे से 8 बजे तक 9वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विक्रम सिंह राठौड़, कर्मचारी गण एवं गौरव सैनानियों व उनके पारिवारिक सदस्यों ने भाग लिया। गौरव सेनानी एक्स सार्जेंट अमित कपूर के सानिध्य में योगाभ्यास करवाया गया। अंत में उपस्थित सभी लोगों को अल्पाहार करवाया गया व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...