बुधवार, 21 जून 2023

नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का आयोजन 12 से 26 जुन, होंगे विभिन्न कार्यक्रम

 बाड़मेर, 21 जुन। 26 जुन अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष में मादक पदार्थों के दुरूपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ 12 से 26 जून तक नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का आयोजन किये जाएगा।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि उक्त नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का आयोजन 12 से 26 जुन को किया जाएगा। जिसमें नशा उन्मूलन हेतु नशे के दुष्प्रभावों के खिलाफ बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान एवं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यथा शैक्षणिक संस्थान जैसे विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्कूल, व्यावसायिक संस्थान, कोचिंग संस्थान, सामुहिक रैलियां, सेमिनार, वर्कशॉप्स, ई-प्रतिज्ञा अभियान, नुक्कड नाटक, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद स्तर पर नशीले पदार्थों की आपूर्ति, मांग एवं दुष्प्रभाव दूर करने के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने मादक पदार्थो के दुरूपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ दिनाक 12 से 26 जून तक नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का आयोजन किये जाने हेतु सभी संबंधित विभागीय अधिकारी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजित करने संबंधी निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...