बुधवार, 21 जून 2023

द्वितीय मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को जानकारी राजनैतिक दलों को देने हेतु बैठक आयोजित

बाड़मेर, 21 जुन। द्वितीय मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को जानकारी राजनैतिक दलों को देने हेतु बैठक का आयोजन बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में की गई। 

बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
उक्त बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित द्वारा निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता 01 अक्टूबर के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई कि मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 02 अगस्त (बुधवार) को किया जायेगा। दार्य एवं आपत्तियाँ 02 अगस्त से 31 अगस्त तक प्राप्त की जायेंगी। विशेष अभियान की अवधि में 12 अगस्त (शनिवार) एवं 13 अगस्त, 2023 (रविवार) और 26 अगस्त (शनिवार) एवं 27 अगस्त, 2023 (रविवार) को प्रस्तावित है एवं अन्तिम प्रकाशन दिनांक 04 अक्टूबर (बुधवार) को किया जाएगा। 01 अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले समस्त युवाओं के नाम मतदाता सूची से जोड़ने हेतु कहा गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगणों को जानकारी दी गई कि मतदाता सूचियों मे 01 अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले आम मतदाताओं के नाम जुडवाने, हटाने एवं संशोधन करने के लिये BLO के अलावा ई-मित्र के माध्यम से NVSP Portal, Voter Help Line App के द्वारा भी आवेदन कर सकते है ।पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान ऐसे आवेदक जिनके द्वारा स्वयं के मोबाईल नम्बर से Voter Helpline App के माध्यम से अथवा ऑफलाईन आवेदन करने पर अपना मोबाईल नम्बर अंकित किया है तो मतदाता सूची में पंजीकरण होने के पश्चात वह अपना ऑनलाईन e_ EPIC डाउनलोड कर सकते है की जानकारी भी दी गई। इसके साथ ही निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विवरण को जोड़ने और प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर मतदाताओं से आधार डेटा का संग्रह किया जाता है। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों/प्रतिनिधियों को प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु बूथ लेवल एजेण्ट (बीएलए) नियुक्त करने का आग्रह किया गया तथा जो बीएलओ के साथ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान समन्वय कर आवेदन पत्र प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करेगें । द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 20023 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाने हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से आग्रह किया गया । वर्तमान में चल रहे बीएलओ के द्वारा घर-घर सर्वे के कार्य के बारे में भी जानकारी दी गई एवं राजनैतिक
दलों द्वारा नियुक्त बीएलए को सहयोग के लिए भी कहा गया ।
PWD वोटर्स को अधिक से अधिक जोड़ने हेतु एवं पलेगिंग हेतु उपस्थित प्रतिनिधियों को बीएलओ को सहयोग हेतु कहा गया एवं यह जानकारी भी दी गई कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 40 प्रतिशत दिव्यांगता PWD वॉटर्स व 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर से मतदान की
व्यवस्था की जा रही है। वर्तमान में चल रहे मतदान केन्द्रो के पुनर्गठन के बारे में जानकारी दी गई कि 1425 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों व 2 किमी से अधिक दूरी वाले मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों पर AMF/EMF की भी जानकारी दी गई। पिछले विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान न्यून वोटिंग वाले मतदान केन्द्रों के बारे में जानकारी दी गई व न्यून वोटिंग के कारणों पर चर्चा की गई साथ ही वर्तमान चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु उपायों पर चर्चा की गई। वर्तमान में EP Retio Gender Retio के बारे में जानकारी दी गई एवं इसको बढ़ाने हेतु ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के पंजीकरण हेतु सहयोग हेतु कहा गया है। वर्तमान में मतदाताओं के जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत SVEEP के अन्तर्गत EVM/VVPAT के बारे में आमजन को जानकारी देने हेतु जिला स्तर पर EDC के स्थापना के बारे में एवं प्रत्येक मतदान केन्द्र पर देन के द्वारा EVM/VVPAT के बारे में आमजन के जानकारी हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
विधानसभा चुनाव हेतु EVM/VVPAT की FLC पूर्ण होने व प्रशिक्षण व प्रचार प्रसार के लिए अलग से रखी गई EVM/VVPAT के बारे में जानकारी दी गई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आम चुनाव में सहयोग की अपेक्षा की गई।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...