शुक्रवार, 26 मई 2023

दस वर्ष पुराने आधार में करने होेंगे पहचान और पते के दस्तावेज अपडेट

14 जून तक निःशुल्क ऑनलाईन करवा सकेते है अपडेट

बाड़मेर, 26 मई। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार ऐसे निवासी जिनके आधार दस वर्ष पुर्व बने है एवं जिनमें आदिनांक तक आधार में पहचान और पते से संबंधित अपडेट व संशोधन नही करवाया है ऐसे व्यक्तियों के आधार में पहचान और पते के दस्तावेज अपडेट करवाना आवश्यक हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उप निदेशक मोहन कुमार सिंह चौधरी ने बताया कि दस्तावेज अपडेट करने के लिए किसी भी आधार नामांकन या अद्यतन केन्द्र पर जाकर अथवा व्यक्ति स्वयं द्वारा एमआधार पोर्टल व मोबाईल एप के माध्यम से करवा सकता है। व्यक्ति द्वारा आधार नामांकन या अद्यतन केन्द्र पर दस्तावेज अपडेट करवाने हेतु 50 रूपये का भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति द्वारा एमआधार पोर्टल व मोबाईल एप के माध्यम से ऑनलाईन दस्तावेज अपडेट का कार्य 14 जून, 2023 तक निःशुल्क करवा सकता है। 14 जून, 2023 के पश्चात ऑनलाईन दस्तावेज  अपडेट हेतु नियमानुसार राशि का भुगतान ऑनलाईन करना होगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...