शुक्रवार, 19 मई 2023

बाड़मेर-सफलता की कहानी - तीन पीढ़ी से साथ में पड़ी जमीन के बंटवारे का हुआ समाधान

बाडमेर, 19 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप एवं  प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति धोरीमन्ना के ग्राम पंचायत बूठ जैतमाल में आयोजित हुआ।

शिविर प्रभारी ने बताया कि पालू देवी अपने पुत्रों व पोत्रों के साथ शिविर स्थल पर पहुंची। शिविर में पहुंचने पर उन्होंने अपनी 3 पीढ़ी से साथ में पड़ी जमीन के बंटवारे हेतु समस्त दस्तावेज शिविर प्रभारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत किए। शिविर प्रभारी द्वारा तहसीलदार व पटवारी के सहयोग से पालू देवी के परिवार के समस्त सदस्यों फगलूराम, पुरखाराम, दलाराम, किसनाराम, मगाराम, भंवराराम इन सभी की आपसी सहमति से करीब 25 साल से साथ में पड़ी 270 बीघा भूमि का बंटवारा करके संपूर्ण कागजी प्रक्रिया पूर्ण की गई।
शिविर में तुरंत ही मौके पर बंटवारे का काम होने पर पालू देवी के परिवार के सदस्यों द्वारा राज्य सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त करके धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...