सोमवार, 24 अप्रैल 2023

महंगाई राहत कैंप का हुआ विधिवत शुभारंभ

आमजन के लिए सरकार संकल्पित - चौधरी

हर जरुरतमंद को मिलेगा लाभ - जैन
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने किया शिविरों का निरीक्षण

बाड़मेर, 24 अप्रैल। प्रदेश के हर जरूरतमंद परिवार को राज्य सरकार द्वारा महंगाई से राहत दिलाने के लिए जिले में सोमवार से मंहगाई राहत शिविरों का शुभारंभ किया गया।
  सोमवार सुबह 10ः30 बजे राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और जिला कलेक्टर लोक बंधु द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थाई महंगाई राहत कैंप का फीता काट कर विधिवत शुभारंभ किया गया। वही वन और पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने धोरीमन्ना के शोभाला जेतमाल में महंगाई राहत शिविर का उद्घाटन किया। इसी तरह जिले के सभी नगरीय निकायो और पंचायत समितियों में संबंधित विधायक, प्रधान, सभापति समेत जनप्रतिनिधियों ने अभियान का आगाज किया। साथ ही जिले में प्रशासन शहरों के संग और प्रशासन गांवों के संग अभियान की भी शुरुआत की गई। इसमें भी महंगाई राहत के लिए 10 प्रमुख योजना के लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू हुआ।
इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि प्रदेश में प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर महंगाई से राहत दिलाई जाएगी। इसके लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रदेश में महंगाई राहत कैम्प आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि कैम्पों में 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलेगा, जिससे बढ़ती महंगाई की मार से राहत मिलेगी। उन्होने राज्य सरकार द्वारा संचालित 10 जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए कैंपों में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। कैंपों में योजनाओं का तुरंत लाभ पहुंचाया जाएगा। आमजन की सुविधा के लिए किसी भी जिले का व्यक्ति अन्य जिलों के कैम्पों में भी जनाधार के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है। राज्य सरकार का ध्येय है कि प्रदेश का कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन से वंचित न रहे। महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को 10 योजनाओं में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैम्प का शुभारंभ किया गया है जो 30 जुन तक संचालित किये जाएगें। इन शिविरों के माध्यम से हर जरूरतमंद तक 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचेगा। इन महंगाई राहत कैम्प का आयोजन ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर भी सोमवार से शनिवार प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा कैम्पों के आयोजन द्वारा आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि अधिकाधिक लोगों तक राहत पहुंचाना सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर पात्रतानुसार योजनाओं से लाभान्वित कर मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड का वितरण किया गया। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित मंहगाई राहत शिविर को लेकर आमजन में काफी उत्साह का माहौल है। बडी संख्या में आमजन महंगाई से राहत पाने हेतु कैम्प में रजिस्ट्रेशन के लिये उपस्थित हुए।
महंगाई राहत कैम्प के शुभारंभ अवसर पर बाडमेर नगर परिषद सभापति दिलीप माली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य समेत सभी विभागीय अधिकारियों के साथ पत्रकार एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कलेक्ट्रेट में स्थाई कैंप के उद्घाटन के बाद महाबार तथा भाड़खा में आयोजित शिविर का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को शिविर में आने वाले सभी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत पंजीकरण करने के निर्देश दिए।
वहीं जिला कलेक्टर लोक बंधु ने विरधिचंद जैन केंद्रीय बस स्टैंड, मल्लिनाथ सर्किल में लगे स्थाई शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने महाबार में भी आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया।
यहां हुआ शुभारंभ
धोरीमन्ना तहसील की ग्राम पंचायत शोभाला जेतमाल में प्रशासन गांवों के संग अभियान-2023 के तहत महंगाई राहत शिविर का विधिवत शुभारंभ वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर हेमाराम चौधरी ने बताया कि इन शिविरों का आयोजन आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के साथ राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना है। उन्होने बताया कि इन महंगाई राहत शिविरों का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत पर दो दिवस के लिए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया जा रहा है। उन्होने आमजन को अधिक से अधिक शिविरों में पधार कर लाभान्वित होने की अपील की।
इन योजनाओं में होगा पात्रतानुसार रजिस्ट्रेशन
1- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपये में सिलेन्डर
2- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
3- मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
4- मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट
5- मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार एवं कथौड़ी, सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार
6- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर
7- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि
8- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए
9- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए
10- मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40  हजार रुपये का बीमा कवर
कैंप का समय और स्थान
कैंप का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है। आमजन अपने नजदीक लगने वाले कैंप का स्थान और सम्पूर्ण जानकारी वेबसाइट mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in पर भी ले सकते हैं।
-0-
















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...