गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना हेतु पंजीकरण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी

बाड़मेर, 27 अप्रैल। जिले में 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे है। जिसमें आमजन महंगाई से राहत पाने के लिए बढ़ चढ़ कर भाग लें रहा है। महंगाई राहत कैंप में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के संबंध में जिला कलेक्टर लोक बंधु ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए ताकि आमजन को किसी समस्या से अवगत ना होना पड़े।

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि मंहगाई राहत कैम्पों के दौरान इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में गैस उपभोक्ता क्रमांक दर्ज कराये जाने का उल्लेख है लेकिन कतिपय गैस एजेन्सीज द्वारा जारी उपभोक्ता गैस डायरी में उक्त गैस उपभोक्ता क्रमांक पूर्ण दर्ज नहीं किया हुआ है जबकि गैस डायरी क्रमांक ही लिखा हुआ है। ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को योजना का लाभ प्रदान किये जाने में पंजीकरण की समस्या उत्पन्न हो रही है।
उन्होंने बताया की उक्त समस्या के निदान हेतु समस्त लाभार्थी पूर्व में जारी गैस बुकिंग की रसीद, जिसमें पूर्ण उपभोक्ता क्रमांक दर्ज हो की प्रति सहित आयोजित कैम्प में उपस्थित होवें। गैस उपभोक्ता क्रमांक सम्बन्धित गैस कम्पनीज की वेबसाइट से भी ज्ञात किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में कैम्प में काउन्टर पर उपस्थित कार्मिकों को भी पर्याप्त जानकारी दिये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि लाभार्थियों के पंजीकरण की कार्यवाही में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...