गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

सफलता की कहानियां - गाजी खां के लिए वरदान बना शिविर

बाडमेर, 27 अप्रैल। सोमवार से आरंभ महंगाई राहत शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। महंगाई राहत कैम्प शिव के द्वारा शिव निवासी गाजी खां को उनकी पात्रतानुसार आठ योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये।

उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प के तहत उन्हे मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 40 हजार रूपये का गोवंश का बीमा, न्यूनतम सामाजिक पेंशन के तहत 1000 रूपये पेन्शन एवं इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 500 रुपये में गैस सिलेण्डर का लाभ मिला। इन योजनाओं का लाभ पाकर वे बडे खुश नजर आए।
उन्होने मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए धन्यवाद किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...