मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

मतदाता जागरूकता के लिए जिला स्तरीय स्वीप कमेटी का गठन

बाड़मेर, 11 अप्रैल। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले मंे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण एवं गुणवत्तापूर्ण संचालन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु की अध्यक्षता मंे जिला स्तरीय स्वीप कमेटी का गठन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई को प्रभारी अधिकारी स्वीप, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक सुरेन्द्रसिंह मीणा को जागरूकता केन्द्र नोडल अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन को प्रचार-प्रसार प्रबंधक, कोषाधिकारी जसराज चौहान को स्वीप लेखा एवं स्वीप प्रचार-प्रसार सामग्री मुद्रण के लिए नोडल अधिकारी, सह आचार्य डा. मुकेश पचौरी को सहायक प्रभारी स्वीप एवं स्वीप कार्य योजना प्रबंधक, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी संबंधित विधानसभा क्षेत्र को स्वीप कार्य योजना अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन समन्वयक नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सहारण को विशेष योग्यजन मतदाता जागरूकता एवं वोटर स्लिप वितरण एवं रिकार्ड संधारण नोडल अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज को नोडल अधिकारी ट्रांसजेंडर मतदाता जागरूकता, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण चौधरी को प्रिंट मीडिया एवं रेडियो प्रचार प्रबंधक नियुक्त किया गया है। उनके मुताबिक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी को डिजिटल प्लेटफार्म प्रचार प्रबंधक, वोटर हैल्प लाइन 1950 संचालन एवं रिकार्ड संधारण, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य एवं दुर्गेश को नगरीय प्रचार-प्रसार प्रबंधक, दिव्यांगजन प्रबंधित पोलिंग स्टेशन, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर को महिला मतदाता जागरूकता नोडल अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी कृष्ण कुमार को मतदाता थीम सांग आडियो, वीडियो प्रचारक नोडल अधिकारी एवं स्थानीय लोक कलाकार समन्वयक नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि किशोरीलाल वर्मा को नोडल अधिकारी चुनाव पाठशाला, डॉ. आदर्श किशोर को एनसीसी, एनएसएस, एनवाईके, स्काउट एवं गाइड समन्वयक, तनुराम को मतदाता साक्षरता क्लब नोडल अधिकारी, मोतीलाल जांगिड़, ओमप्रकाश जोशी, दीपसिंह भाटी को स्वीप कार्य योजना समन्वयक, अनिल शर्मा एनजीओ प्रबंधक, जिला इलेक्शन आइकन एवं अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर डॉ. रूमादेवी को महिला जागरूकता एवं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, जिला यूथ इलेक्शन आइकन सुश्री जयश्री छंगाणी, जिला पीडब्ल्यूडी वोटर्स आइकन इकबाल खान एवं थार श्री 2023 विक्रमसिंह सोलंकी को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नियुक्त किया गया है।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...