बुधवार, 12 अप्रैल 2023

विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

मंहगाई राहत शिविरो में लाभार्थियों को मिले बेहतर सुविधा - बन्धु

बाड़मेर, 12 अप्रेल। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं और कार्यक्रमो की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिले की रैकिंग सुधारने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिये।
इस अवसर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने 24 अप्रैल से आयोजित होने वाले मंहगाई राहत शिविर में आने वाले लाभार्थियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा। गर्मी के मौसम को देखते हुए शिविर में पानी, पर्याप्त छाया, चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के साथ ग्राम पंचायत में कोई लाभार्थी नही छूटे का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी ब्लॉक विकास अधिकारियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकाधिक लोगों को पंजीकृत करवाने तथा आबादी भूमि में बकाया भूमि आवंटन प्रकरण का शीघ्र निस्तारण करने को कहा साथ ही मिशन सुरक्षा चक्र के तहत पात्र परिवारों सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने निर्देश दिये तथा मिशन सुरक्षा चक्र, निरोगी बाड़मेर एवं मिशन स्वस्थ टाबरियों के संबंध में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर जागरूकता अभियान चलाने को कहा।
  इस मौके पर कलेक्टर बंधु ने प्रत्येक विकास अधिकारी को एक-एक पंचायत के एक-एक आंगनवाड़ी में सौदर्यकरण एवं शौचालय व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर इंदिरा रसोई के शुभारंभ के संबंध में सभी विकास अधिकारियों को पंचायत समिति, बस स्टेशन, सार्वजनिक स्थनों के आसपास भवन उपलब्ध करवाने, रंगरोगन एवं इन्टरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये जिससे आमजन को योजना का अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही इंदिरा रसोई योजना में समाजसेवी संस्था एवं भामाशाह को प्रेरित करने को कहा।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना संबंधित कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्राथमिकता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। प्रत्येक ब्लॉक विकास अधिकारी को नियमित रूप से फिल्ड में रहकर कार्य पूर्ण करने तथा कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों की चार्टशीट जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिन ग्राम पंचायतों में बीस से अधिक आवास कार्य बकाया है वहा जियो टेग ऑफिसर को फिल्ड में रहने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत सीमाकंन में आने वाली समस्याओं का निस्तारण कर समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ महात्मा गांधी नरेगा योजना में आवासों पर नब्बे दिवस का रोजगार देने तथा शुन्य लेबर व्यवस्था ना हो के निर्देश दिये।
विश्नोई ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में आधार सिडिंग पर चर्चा करते हुए शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 125 दिन का रोजगार सुनिश्चित करने तथा औजारों की मरम्मत करने हेतु लाभार्थियों के खातों मे ंराशि हस्तान्तरण करने के निर्देश दिये। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, राजीव गांधी जल संचय योजना के तहत अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का भुगतान करने एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना एवं सांसद आदर्श ग्राम योजना के प्रथम व द्वितीय चरण के अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने को कहा। लोकायुक्त के लम्बित प्रकरणों के साथ राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्दशेखर गजराज एवं नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य समेत विभागीय अधिकारी तथा ब्लॉक मुख्यालय के अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...