बुधवार, 12 अप्रैल 2023

जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सर्तकता समिति की बैठक हुई आयोजित

बाड़मेर, 12 अप्रैल। जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सर्तकता समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित की अध्यक्षता में बुधवार सांय आयोजित की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने जिले में बंधक श्रमिकों की रोकथाम के लिए त्वरित कार्यवाही के साथ-साथ जागरूकता के निर्देश दिए है। जिला स्तरीय बंधक सर्तकता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में कही भी बंधुआ श्रमिक की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही कर उन्हें मुक्त कराने की कार्यवाही करेगे। उन्होंने जिले में बंधक श्रमिकों की खोज, मुक्ति एवं पुनर्वास की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई तथा उपखण्ड स्तरीय बंधक श्रमिक सर्तकता समिति के गठन व बैठकों की कार्यवाही विवरण मंगवाने एवं जिले में 6 माही सर्वे करने को कहा।  
बैठक में उपखण्ड अधिकारी समन्दसिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी संजीव जैन समेत समिति सदस्य उपस्थित थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...