गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

जिला स्तरीय जनसुनवाई में 48 परिबाद पेश

विभिन्न प्रकरणों में एक सप्ताह में सप्ताह में परिवादिओ को मिलेगी राहत

बाड़मेर, 20 अप्रैल। आमजन की जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था के अन्तर्गत गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई का अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित की अध्यक्षता आयोजित की गई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विनी पंवार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने भी परिवादो को गंभीरता से सुना।
    इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने कहा कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं पर अधिकारी गंभीरता के साथ कार्यवाही कर उनका त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि परिवादियों को दुबारा प्रशासन के समक्ष उपस्थित ना होना पडे।
  इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में आई सभी परिवादों की विस्तार से सुनवाई की एवं संबंधित विभागों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए प्रभावी पर्यवेक्षण करें। साथ ही भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने को कहा तथा जनसूनवाई का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
  उन्होने कहा कि आज की जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरण एक सप्ताह में निपटाए जाए। इस दौरान जनसुनवाई में आए सभी परिवादियो की एक-एक परिवेदना को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी रास्ते कहीं पर भी बन्द नहीं हो, अतिक्रमण होने पर त्वरित कार्यवाही कर हटाया जाए। वही पानी, बिजली, सडक और चिकित्सा सुविधाओं की शिकायतो को गंभीरता से लिया। इस दौरान जनसुनवाई में कुल 48 परिवाद पेश हुए।
  अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए सभी परिवादों की एक-एक परिवेदना को देखा तथा संबंधित अधिकारी से विभागीय पक्ष से जानकारी ली।
    इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पंवार, अतिरिक पुलिस अधीक्षक सतेन्द्रपाल सिंह, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह, सामाजिक एवं न्याय आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...