गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

प्रशासन गांवों के संग अभियान-2023 आयोजित होने वाले शिविरों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

शिविर के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिती सुनिश्चित करेगें

बाड़मेर, 20 अप्रैल। राज्य सरकार द्वारा किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान-2023 का आयोजन 24 अप्रैल से प्रारम्भ किया जा रहा है। अभियान में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान-2023 का आयोजन 24 अप्रैल से प्रारम्भ किया जा रहा है। अभियान की सम्पूर्ण तैयारी क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग एवं समीक्षा की उपखण्ड स्तर पर समस्त जिम्मेदारी संबंधित उपखण्ड अधिकारी की रहेगी तथा अभियान के अन्तर्गत शिविरों का आयोजन जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर दो दिवस तक किया जाएगा। इन शिविरों के शुरू होने से लेकर समाप्ति तक सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शिविर के दौरान उपस्थित रहेगें ये प्रभारी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर की ग्राम पंचायत चूली, लूणू खुर्द, दरूड़ा, लंगेरा, जूना पतरासर, वांकलपुरा एवं डूंगरों का तला के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाड़मेर प्रभारी अधिकारी होगें। इसी प्रकार पंचायत समिति कल्याणपुर की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतें तथा पंचायत समिति बालोतरा की ग्राम पंचायत खेड़, बिठूजा, माजिवाला, जानियाना, रामसीन, मंगड़ा, भाण्डियावास, रैवाड़ा मैया, जसोल, बुडीवाड़ा, मेवानगर एवं आसोतरा के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा प्रभारी अधिकारी होगें। पंचायत समिति समदड़ी की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए नगर विकास न्यास बाड़मेर के सचिव प्रभारी अधिकारी होगें। पंचायत समिति बायतु की ग्राम पंचायत सेवनियाला, बूठसरा, बायतु भोपजी एवं बायतु भीमजी तथा पंचायत समिति गिड़ा की ग्राम पंचायत दानपुरा, कानोड़, चीबी, शहर एवं सवाउ पदमसिंह के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग बाड़मेर के उप महानिरीक्षक प्रभारी अधिकारी होगें।
जिला कलेक्टर ने बताया कि बाड़मेर पंचायत समिति क्षेत्र में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाड़मेर को आवंटित ग्राम पंचायतों के अलावा पंचायत समिति क्षेत्र की शेष रही सम्पूर्ण ग्राम पंचायतें तथा पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर प्रभारी अधिकारी होगें। पंचायत समिति शिव की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतें तथा गडरारोड़ पंचायत समिति क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी रामसर को आवंटित ग्राम पंचायतों के अलावा पंचायत समिति क्षेत्र की शेष रही सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए उपखण्ड अधिकारी शिव प्रभारी अधिकारी होगें। पंचायत समिति रामसर की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतें तथा पंचायत समिति गडरारोड़ की ग्राम पंचायत रतरेड़ी कला, राणासर, खबडाला, हरसाणी, रोहिडाला एवं गडरारोड़ के लिए उपखण्ड अधिकारी रामसर प्रभारी अधिकारी होगें। पंचायत समिति धोरीमना की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए उपखण्ड अधिकारी धोरीमना प्रभारी अधिकारी होगें।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सेड़वा एवं फागलिया की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए उपखण्ड अधिकारी सेड़वा प्रभारी अधिकारी होगें। पंचायत समिति चौहटन एवं धनाऊ की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए उपखण्ड अधिकारी चौहटन प्रभारी अधिकारी होगें। पंचायत समिति गुड़ामालानी एवं आडेल की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए उपखण्ड अधिकारी गुड़ामालानी प्रभारी अधिकारी होगें। पंचायत समिति सिणधरी एवं पायला कला की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए उपखण्ड अधिकारी सिणधरी प्रभारी अधिकारी होगें। बायतु एवं गिड़ा पंचायात समिति क्षेत्र में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग बाड़मेर के उप महानिरीक्षक को आवंटित ग्राम पंचायतों के अलावा पंचायत समिति क्षेत्र की शेष रही सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए प्रशिक्षु आई.ए.एस. आव्हाद निवृति सोमनाथ प्रभारी अधिकारी होगें। बालोतरा पंचायत समिति क्षेत्र में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा को आवंटित ग्राम पंचायतों के अलावा पंचायत समिति क्षेत्र की शेष रही सम्पूर्ण ग्राम पंचायतें तथा पंचायत समिति पाटोदी की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए उपखण्ड अधिकारी बालोतरा प्रभारी अधिकारी होगें। पंचायत समिति सिवाना की सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए उपखण्ड अधिकारी सिवाना प्रभारी अधिकारी होगें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...