गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित - गौसेवा आयोग अध्यक्ष जैन और जिला कलेक्टर ने किया बाड़मेर ब्लॉक का निरीक्षण

बाड़मेर, 09 फरवरी। राज्य सरकार की आमजन की परिवेदनाओं के स्थानीय स्तर पर निस्तारण की नीति के तहत महीने के दूसरे गुरुवार को जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई।

  इस दौरान गौसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन और जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बाड़मेर पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस मौके पर जैन ने जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जैन ने कहा कि राज्य सरकार ने नवीन दिशा निर्देश के साथ नई त्रिस्तरीय जनसुनवाई लागू की है। इसमें गांव की समस्या का गांव में ही समाधान की सोच के साथ महीने के प्रत्येक प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन होता हैं। वही द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाती हैं।
  इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई के दौरान आने वाले परिवादियों की समस्याओं का समाधान मौके पर कर हर हाल में राहत पहुंचाएं। इस दौरान कुल 17 परिवाद प्रस्तुत किए गए जिनमें से जिला कलेक्टर द्वारा 9 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर संबंधित को राहत पहुंचाई गई। उन्होंने शेष प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर निस्तारण के निर्देश दिए।
  जिला कलेक्टर ने सभी परिवादो को ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निश्चित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
  इस दौरान उपखण्ड अधिकारी समुंदरसिंह भाटी, विकास अधिकारी सुरेश कविया समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...