बुधवार, 21 दिसंबर 2022

खादी अपनाएं एवं स्वरोजगार की राह चुनें - बृज किशोर शर्मा

 बाड़मेर, 21 दिसम्बर। बुधवार को राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष तथा राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बृज किशोर शर्मा का महाविद्यालय में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदा के दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजन से हुआ। प्राचार्य कमल पंवार द्वारा कार्यक्रम अध्यक्ष बृज किशोर शर्मा को साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उद्घोषक प्रशांत जोशी द्वारा उपस्थित जनसमूह को बृज किशोर शर्मा का विस्तृत जीवन परिचय प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के संभाग अधिकारी मुकेश कल्ला, पूर्व संभाग अधिकारी मणिकान्त कल्ला, जिला प्रभारी, बाड़मेर प्रेमचंद राठोड़ की उपस्थिति रही।

बृज किशोर शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को खादी ग्रामोद्योग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। उन्होंने विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी के पीछे भागने के बजाय स्वरोजगार कर दुसरो को रोजगार देने के लिए प्रेरित किया एवं खादी उत्पादों को आत्मसात कर देशसेवा करने का आह्वाहन किया। शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया की वे भी इलेक्ट्रिकल इंजिनियर हैं एवं उन्हें इस पर गर्व है। गुजरात के राज्यपाल रहे अपने पूज्य पिताजी पंडित नवल किशोर शर्मा के संस्मरण सुनाते हुए समझाया की “हाथ का हुनर” या कोई स्किल होना विद्यार्थियों के लिए परमआवश्यक है।  

प्राचार्य कमल पंवार द्वारा उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संजय शर्मा, ममता चौधरी, शैलेन्द्र सैनी, ओमाराम चौधरी, किशन दवे, अचलाराम, सूर्यप्रकाश एवं संस्थान के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...