बुधवार, 21 दिसंबर 2022

तीन दिवसीय स्वच्छता एवं श्रमदान शिविर का समापन

 बाड़मेर, 21 दिसम्बर। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर युवा कार्यक्रम एवं मंत्रालय भारत सरकार तथा राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय स्वच्छता एवं श्रमदान शिविर का बुधवार को समापन हुआ।

समापन सत्र में जिला नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी सचिन पाटोदिया ने स्वच्छता एवं श्रमदान की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य कमल पंवार ने विद्यार्थियों को अनुशासन एवं स्वच्छता को जीवन में उतारने का आह्वाहन किया। इलेक्ट्रॉनिक्स के विभागाध्यक्ष रोशन जैन ने विद्यार्थियों को बाह्य एवं आंतरिक स्वच्छता के महत्व बताते हुए इस शिविर को जीवनोपयोगी बताया।
स्वच्छता प्रभारी ओमाराम ने बताया की शिविर के दौरान विद्यार्थियों द्वारा मुख्य भवन के आंतरिक परिसर की दीवारों का रंग-रोगन कार्य, विभागो एवं कक्षा कक्षों, प्रयोगशालाओं की विशेष साफ-सफाई की गयी। मैकेनिकल के विभागाध्यक्ष संजय शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत जोशी के द्वारा किया गया। शिविर में ममता चौधरी, शैलेन्द्र सैनी, प्रियंका मीना एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...