बुधवार, 21 दिसंबर 2022

निबंध, वाद विवाद एवं क्विज प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

 राज्य सरकार की चतुर्थ वर्षगांठ

बाड़मेर, 21 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बुधवार को जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में निबंध लेखन, वाद-विवाद एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजकीय विद्यालयों में 19 से 26 दिसम्बर तक ‘‘मॉडल स्टेट राजस्थान‘‘ व ‘‘राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं‘‘ एवं अन्य फ्लैगशिप योजनाओं के विषयों पर निबंध, वाद-विवाद एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार 21 दिसम्बर को रा.उ.मा.वि. मीठड़ा खुर्द, कोजा, बलाऊ, मूठली, कोरना, काकराला, सेवली, कुम्हार की ढाणी, हड़वा, आगोरिया, मेघवालों की बस्ती उण्डखा, हेमानाडा, विशाला, कल्याणपुर, जोगासर कुआ छित्तर, बायतु भीमजी एवं रेवली सहित विभिन्न विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार रा.उ.मा.वि. निम्बला एवं विशाला, रा.उ.प्रा.वि. लुन्द्रदा, मेला मैदान सिवाना एवं आगोरिया में वाद-विवाद प्रतियोगिताएं तथा रा.उ.प्रा.वि. विशाला एवं कुड़ला में क्विज प्रतियागिताओं का आयोजन किया गया।
इस दौरान सभी विद्यार्थी उत्साहित दिखे तथा सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं अन्य फ्लैगशिप योजनाओं पर अपने विचार रखे। उक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार का वितरण भी किया जाएगा।
-0-











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...