गुरुवार, 6 अक्तूबर 2022

चिरंजीवी मैराथन सोमवार को

स्वास्थ्य सुरक्षा के संदेश को दौड़ेगा शहर

विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार
बाड़मेर, 06 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के संदेश एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की जागरूकता को सोमवार, 10 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे चिरंजीवी मैराथन दौड़ आयोजित की जाएंगी।
    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए जिला स्तर पर चिरंजीवी मैराथन दौड़ के संबंध में बैठक लेकर अलग अलग विभागों को विभिन्न उत्तरदायित्व सौपे एवं समय पर तैयारी पूरी करने को कहा।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिला मुख्यालय पर चिरंजीवी मैराथन दौड़ 10 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे गांधी चौक से प्रारम्भ होकर सर्किट हाउस तक फिर फ्लाई ओवर से होते हुए 80 फीट रोड़ महावीर नगर से होकर आदर्श स्टेडियम में समापन होगी। मैराथन में शामिल सभी प्रतिभागियों के लिए चिरंजीवी लोगो वाली टी-शर्ट एवं कैप की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने चिरंजीवी योजना की प्रचार-प्रसार सामग्री, बैनर आदि मैराथन दौड़ के मार्ग में लगवाने, पेम्पलेट वितरण करवाने तथा मैराथन दौड़ रूट पर पानी व चिकित्सा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार का प्रावधान भी रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि मैराथन दौड़ मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को श्रेणीनुसार पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...