रविवार, 2 अक्तूबर 2022

एक भी परिवार पंजीयन से नहीं रहे वंचित, सम्पन्नों से सहयोग की अपील

 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

खुद जिला कलेक्टर एवं विधायक ने अपनी जेब से कराया विपन्नो का पंजीयन

बाड़मेर, 02 अक्टूबर। गाँधी जयंती के मौके पर जिले में हर वार्ड एवं ग्राम में चिरंजीवी सभाए आयोजित की गई।

  इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु एवं गोसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने इस योजना को विशेष कर गरीबों के लिए वरदान बताया तथा एक भी गरीब एवं विपन्न परिवार को योजना से वंचित नहीं रहने का आव्हान किया।यहां तक कि राणीगांव में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में खुद के निजी खर्च से गरीब परिवारो का पंजीयन भी कराया। प्रत्येक परिवार का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन जरूर हो इसके लिए रानीगांव में आयोजित कार्यक्रम के दोरान 850 रूपए प्रीमियम वहन नही कर पाने वाले परिवार केवलराम, दुदाराम, लीलाराम एवं प्रकाश का विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर लोक बंधु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई एवं बाड़मेर प्रधान श्रीमती पवन कंवर द्वारा स्वयं द्वारा 850 रूपए प्रीमियम भुगतान कर योजना से जोड़ा गया।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...