गुरुवार, 6 अक्तूबर 2022

शहीद सैनिक के आश्रितो को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाएगी

बाड़मेर, 06 अक्टूबर। संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा 15 अगस्त, 1947 से 31 दिसम्बर, 1971 के दौरान शहीद सैनिक के परिवार में से एक आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति देने के आदेश जारी किए गए हैं।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.एस. खंगारोत ने बताया कि 15 अगस्त, 1947 से 31 दिसम्बर, 1971 के दौरान शहीद सैनिक के पत्नि, पुत्र अथवा पुत्री, पौत्र अथवा पौत्री, दत्तक पुत्र अथवा दत्तक पुत्री अविवाहीत के मामले में भाई अथवा बहन, भाई का पुत्र अथवा पुत्री, बहन का पुत्र अथवा पुत्री भी अनुकम्पा नियुक्ति हेतु सक्षम अधिकारी का शहीद आश्रित होने का प्रमाण पत्र प्राप्त कर कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। नियोजन की कार्यवाही परिवार के सदस्यों में वरीयता क्रम में वरिष्ठतम को नियोजन की कार्यवाही पर विचार किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाडमेर में सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...