गुरुवार, 6 अक्तूबर 2022

संभावित वर्षा से खरीफ की फसलों में नुकसान से बचाव की सलाह

बाड़मेर, 06 अक्टूबर। जिलें में वर्तमान में खरीफ की फसलों की कटाई का कार्य जारी है। इस बीच मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के अनुसार राज्य के कई जिलों में आगामी दिनों में वर्षा की संभावना है। बाडमेर जिलें में भी 09 एवं 10 अक्टूबर को हल्की वर्षा की संभावित है।

उप निदेशक कृषि, विरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि किसानो को सलाह दी जाती है कि पककर तैयार हो चुकी फसलों को जल्द से जल्द काटकर सुरक्षित जगह पर भंडार करने की व्यवस्था करें तथा मौसम को देखते हुए यथासंभव 9 व 10 अक्टूबर को फसलों की कटाई एवं रबी फसलों की बुवाई नहीं करें। कटाई के बाद खेत में पड़ी फसलों में अधिक नुकसान की संभावना रहती है अतः जिन फसलों को पकने में अभी समय है उनकी कटाई 10 अक्टूबर के पश्चात करें। काटी हुई फसल की यदि थ्रेसिंग संभव नहीं हो सकें तो खलियान में इकट्ठा कर ढकने की व्यवस्था रखें ताकि संभावित वर्षा से फसलों को बचाया जा सकें। जो कृषक फसलों की गहाई के बाद विक्रय हेतु मंडी में ले जा रहे है यथासंभव 9 एवं 10 अक्टूबर को मंडी में नहीं ले जाये या फसलों को मंडी में सुरक्षित जगह पर रखना सुनिश्चित करें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...