बुधवार, 10 अगस्त 2022

प्रभारी मंत्री विश्नोई शुक्रवार को करेंगे

लम्पी स्कीन डिजीज एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम की समीक्षा

बाड़मेर, 10 अगस्त। जिले के प्रभारी मंत्री तथा श्रम एवं कारखाना विभाग राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई की अध्यक्षता में पशुओं में लम्पी स्कीन डिजीज महामारी एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन शुक्रवार 12 अगस्त को प्रातः 11 बजे किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...