बुधवार, 10 अगस्त 2022

लम्पी स्किन डिजीज से निपटने को उपखण्ड अधिकारी करें माइक्रो मॉनिटरिंग

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने की आवश्यक सेवाओं की विस्तृत समीक्षा

सूचना मिलते ही तुरंत पहुंचे पशुचिकित्सकों की टीम
  बाड़मेर, 10 अगस्त। जिले में गोवंश में फैली घातक लंपी स्किन बीमारी पर नियंत्रण के लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सरकारी तन्त्र को धरातल पर सक्रिय रहकर युद्ध स्तर पर कार्य करने की सख्त हिदायत दी है। साथ ही उन्होने संक्रमण के प्रसार की रोकथाम को उपखण्ड अधिकारियों को माइक्रो मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है।  
  जिला कलेक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पानी, बिजली, चिकित्सा समेत आवश्यक सेवाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में गोवंश में फैल रहे इस रोग की सतत निगरानी के लिए पशुपालन विभाग के साथ साथ पंचायती राज एवं राजस्व विभाग भी अलर्ट रहे। साथ ही सूचना तंत्र को मजबूत बनाते हुए त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि प्रत्येक पंचायत समिति पर दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कीे जाए। साथ ही प्रत्येक पंचायत समिति पर वाहनों का अतिरिक्त आवंटन रहें। उन्होने कहा कि सभी ब्लॉक लेवल अधिकारी फील्ड में जाए तथा सतत् रूप से जागरूकता अभियान जारी रखें एवं हर हाल में संक्रमण का प्रसार नए क्षेत्रों में रोका जाए। जिला कलेक्टर ने पशुपालको को जागरूक करने एवं जन सहभागिता से बीमारी पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला नियंत्रण कक्ष तथा ब्लॉक कंट्रोल रूमो को 24×7 घण्टे कार्यरत रख कर बीमारी की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में पशुचिकित्सा दल भेजने को कहा।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कंट्रोल रूम में डिजीज की रोकथाम एवं उपचार के लिए आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त मोबाइल टीम भेजी जाए। उन्होंने बीमार पशुओं को अलग रखने एवं मृत पशुओं को तुरंत दफनाने को कहा। उन्होने कहा कि हर हाल में मृत पशुओं के शव खुले में नहीं रहें।  
  जिला कलेक्टर ने चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा के दौरान जिले में पर्याप्त बारिश होने एवं आगामी दिनों में और बारिश की संभावना के मद्देनजर चिकित्सा विभाग को सतर्क रहने एवं मौसमी बीमारियों मलेरिया एवं डेंगू पर नियंत्रण के लिए दवाओं एवं चिकित्सा कर्मियों के ठहराव को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। उन्होने बताया कि चिरंजीवी दुर्घटना बीमा का 30 दिन मे ही आवेदन अनिवार्य है। उन्होने कहा कि बारिश की चेतावनी पर सरकारी तन्त्र धरातल पर सक्रिय रहे। इस दौरान जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओ की विस्तृत समीक्षा की तथा कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति राज्य सरकार की सर्वोपरि प्राथमिकता है। उन्होने अनुसूचित जाति, जन जाति की कृषि भूमि पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में जिला किसी भी योजना में नीचले पायदान पर नही रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने डिस्कॉम के अधिकारियों को बारिश के बाद बिजली तन्त्र को तुरन्त बहाल करने के निर्देश दिए। साथ ही बारिश में क्षतिग्रस्त सड़कों की तुरन्त मरम्मत करने को कहा। उन्होने आकाशीय बिजली से नुकसान एवं अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों के मुआवजा प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नदी, नालों, तालाब, रपट आदि में लोगों को नहीं जाने के संबंध में चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान रियायती दरों पर अधिकाधिक लोगों को पट्टे उपलब्ध कराने तथा अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा।
  इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के बारे में एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू ने वोटर लिस्ट के आधार कार्ड से लिंक के बारे में जानकारी दी।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...