बुधवार, 10 अगस्त 2022

देशभक्ति गीतों से गूंज उठेगा बाड़मेर

 आजादी का अमृत महोत्सव

तिरंगा थामे दस हजार बच्चे गाएंगे वतन प्रेम के तराने
बाड़मेर, 10 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव की पावन वेला में शुक्रवार को बाड़मेर जिला देश भक्ति के गानों से गूंज उठेगा। जिला मुख्यालय समेत इस दिन सभी ब्लॉक एवं पंचायत मुख्यालयो पर सवेरे सवा दस बजे एक साथ हाथों में तिरंगा थामे बच्चे वतन प्रेम के तराने गाकर अनूठा रिकॉर्ड कायम करेंगे।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि शुक्रवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम आदर्श स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जहां जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें करीब दस हजार सरकारी एवं निजी स्कूलों के बच्चे अपने हाथों में तिरंगा थामे हुए 6 देश भक्ति गीत गाएंगे। सवेरे सवा दस बजे कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गीत वंदे मातरम से होगी एवं इसका समापन राष्ट्र गान जन गण मन से होगा।
    जिला स्तर पर आयोजित किये जाने वाले देशभक्ति गीतों के गायन कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में बुधवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने जिला स्तर पर गठित संचालन समिति के अधिकारियों को कार्यक्रम से जुड़ी समस्त व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को कार्यक्रम में राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लिए निर्धारित विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा कार्यक्रम स्थल तक लाने- ले जाने, यातायात नियंत्रण, चिकित्सा, पेयजल एवं विद्युत, कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, स्टेज एवं माईक इत्यादि की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
  उन्होने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत यह कार्यक्रम शुक्रवार, 12 अगस्त को प्रातः 10.15 जिला, ब्लॉक एवं विद्यालय स्तर पर सम्पूर्ण राज्य में एक साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होने जिले के सभी बच्चों को देशभक्ति गीतों का पूर्वा अभ्यास योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में कराने  के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाओ की विस्तार के साथ चर्चा की एवं सम्बंधित विभागों को आवंटित दायित्व तय समय पर पूर्ण करने को कहा।
    इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान, जिला परिवहन अधिकारी बगताराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजन शर्मा, प्रारम्भिक कृष्णसिंह महेचा समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...