सोमवार, 29 अगस्त 2022

भावी मतदाताओं का शत प्रतिशत ऑनलाईन पंजीकरण होगा

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023

 बाड़मेर, 29 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान भावी मतदाता जो दिनांक 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है अथवा करने वाले है, को वोटर हेल्पलाईन एप्प/एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से शत प्रतिशत ऑनलाईन पंजीकरण किया जाना है। 
 जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को जिले की स्वीप कार्ययोजना भिजवाते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान नये मतदाताओं का मतदाता सूची में शत प्रतिशत ऑनलाईन पंजीकरण करने के संबंध में वोटर अवेयरनेस का प्रचार प्रसार करने, मतदाता सूची में जेण्डर गेप को कम करने, विशेष योग्यजन, सर्विस वोटर्स, अप्रवासी, श्रेमिक, सैक्स वर्कर्स, थर्ड जेण्डर, घुमन्तु मतदाताओं का डेटाबेस तैयार कर उनका पंजीकरण सुनिश्चित करने तथा मल्टीमीडिया/सोशल मीडिया कैम्पेन चलाने हेतु जिले की स्पीप कार्ययोजना की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। 
-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...