शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

महिला समानता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित

आर्थिक उन्नयन से ही महिला स्वावलम्बन संभव

स्वंय सहायता समूहों को आजीविका संवर्द्धन हेतु सवा करोड़ का ऋण
बाड़मेर, 26 अगस्त। महिला समानता दिवस पर शुक्रवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी समेत बड़ी संख्या में महिला संगठन, स्वंयसेवी संस्थाओ एवं महिला स्वंय सहायता समूह की प्रतिनिधि मौजूद रहे।
    इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा राजीविका के 69 समूहों को आजीविका संवर्द्धन हेतु आईसीआईसीआई एवं बाड़मेर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के 1 करोड़ 22 लाख रूपये की ऋण राशि के चौक वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सम्बल प्रदान करने के लिये विभिन्न योजनाओं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अधिकाधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़े। उन्होने कहा कि बालिकाओं एवं महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न पहलुओं पर समानता के अवसर प्रदान किए जाने चाहिए।
  उन्होने महिलाओं को राजीविका से जुड़ने, स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं कुपोषण से मुक्ति के संबंध में जागरूक करते हुए प्रेरित किया।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में मिशन सुरक्षा चक्र के तहत कुपोषण एवं एनीमिया की रोकथाम के लिए कुपोषित बालक-बालिकाओं, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का सर्वे करवाया गया है तथा अति कुपोषित बच्चों को विशेष पोष्टिक आहार का वितरण किया गया है। उन्होने कहा कि बालक एवं बालिकाओं में किसी प्रकार का भेदभाव न हो तथा सभी को समान अवसर मिले।
    इस दौरान बेहतर कार्य करने वाली महिला सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजीविका सहित महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा, कृषि एवं अन्य विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं एवं उत्पादों के प्रदर्शन हेतु स्टॉले लगाई गई। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे मुख्यमंत्री ने संबोधित किया एवं महिलाओं से संवाद कर राज्य सरकार की महिला हित की नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी दी।
महिला समानता दिवस समारोह में जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, जिला परियोजना प्रबन्धक राजीविका नरपतसिंह भाटी मौजूद रहें। अन्त में जिला परियोजना प्रबन्धक राजीविका नरपतसिंह भाटी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...