बुधवार, 17 अगस्त 2022

जिला कलक्टर ने की आवश्यक सेवाओं की समीक्षा

लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम को मोबाइल टीम रहे मिशन मोड पर

जारी रहे व्यापक जागरूकता अभियान
बाड़मेर, 17 अगस्त। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा समेत आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने पशुओं में फैली लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम एवं उपचार के लिए पशु चिकित्सा अधिकारियों को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि लम्पी स्किन डिजीज पर नियंत्रण के लिए हर हाल में बीमार पशुओं को अलग रखें। उन्होने कहा कि लम्पी स्किन बीमारी के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान जारी रखकर पशुपालकों को जागरूक किया जाए। साथ ही संक्रमित पशुओं को चार दिवासी युक्त स्थान या चारागाहों में रखने को कहा। जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को बीमारी की रोकथाम एवं उपचार के लिए आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में औषधियां क्रय करने के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बजट रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त मोबाइल टीम भेजी जाए। उन्होने कहा कि मृत पशुओं के निस्तारण में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाए।
चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर ने वर्षा के मद्देनजर मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का लाभ हर हाल में सभी को मिले। उन्होने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की तथा अधिकाधिक लोगों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के प्रकरण 30 दिवस के भीतर प्रेषित करने को कहा। उन्होने जिले में विशेष शिविर आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन की गति बढाने तथा स्कूलों में अधिकाधिक टीकाकरण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दुर्घटना एवं डूबने से मृत्यु के सहायता प्रकरण तथा आपदा राहत के प्रकरण तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जिले में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर बाड़मेर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों, निचली बस्तीयों में पानी निकासी तथा जल भराव की स्थिति पर सतत निगरानी रखने को कहा। उन्होने कहा कि तेज बारिश से कई  जगह सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है, ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने तथा जल भराव वाले क्षेत्रों पर संकेतक लगाने को कहा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वर्चुअली रूप से जुड़े रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...