गुरुवार, 18 अगस्त 2022

अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को सदभावना की शपथ दिलाई

बाड़मेर, 18 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे गुरुवार को अधिकारियों एवं कर्मचारियों कोे सद्भावना शपथ दिलाई गई।

राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेद सिंह रतनू ने अधिकारियांे एवं कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना समस्त भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा दिलाई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के अवसर पर अधिकारियांे एवं कर्मचारियों को विभागाध्यक्ष की ओर से शपथ दिलाई जाती है। इस बार 20 अगस्त को राजकीय अवकाश होने के कारण गुरूवार को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई गई।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...