मंगलवार, 21 जून 2022

जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित

पोलिथीन के उपयोग की रोकथाम समेत जिला पर्यावरण प्लान पर चर्चा

बाड़मेर, 21 जून। जिला पर्यावरण समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान पोलिथीन के उपयोग की रोकथाम समेत जिला पर्यावरण प्लान पर संबंधित अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की गई।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने ठोस कचरा निस्तारण, अस्पतालों में कचरा निस्तारण, बालोतरा में औद्योगिक इकाईयों द्वारा परिसंकटमय अपशिष्टों के निस्तारण एवं लूनी नदी में प्रदुषण की रोकथाम , पोलिथीन बैग के उपयोग की रोकथाम समेत विभिन्न बिन्दुओं पर व्यापक चर्चा की गई। साथ ही नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा में ठोस कचरा निस्तारण के परिपेक्ष्य में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में आयुक्त नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल बालोतरा, खनि अभियन्ता एवं पर्यावरण समिति के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...