शुक्रवार, 3 जून 2022

विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश

बाड़मेर, 03 जून। जिले में विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून, 2022) के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला निवा्रचन अधिकारी (कलक्टर) लोक बंधु ने बताया कि निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) एवं सभी मतदान केन्द्रों पर 05 जून, 2022 को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किये जाने हेतु वन विभाग द्वारा संबंधित बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) को निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराये जाने है। उन्होने वन विभाग को विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में ईवीएम वेयरहाउस को 20 पौधे उपलब्ध कराने, गड्डे खोदे जाने एवं पौधों से संबंधित उपकरण, खाद इत्यादि की व्यवस्था कराने तथा 5 जून को प्रातः 11 बजे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपेक्षित सहयोग करने को कहा है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...