शुक्रवार, 3 जून 2022

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित, पर्यावरण जागरूकता रैली रविवार को

बाड़मेर, 03 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वन विभाग द्वारा शुक्रवार को स्थानीय अंतरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित अभिरूचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के दौरान विविध सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू ने बताया कि प्रतियोगिता प्रभारी व्याख्याता दीपसिंह भाटी के निर्देशन में आयोजित पोस्टर, निबन्ध और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें श्रीमती शीतल सिंघल, गजेन्द्र कुमार भील, गोपीकिशन शर्मा और रमेश कुमार ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी चन्द्रशेखर कौशिक, वन रक्षक त्रिलोक सिंह, परमेश्वर सिंह, स्वरूपसिंह, प्रधानाचार्य अनिता चौधरी, मानसी, हिमाद्री आदि उपस्थित रहें।
उप वन संरक्षक भादू ने बताया कि रविवार 5 जून को पर्यावरण दिवस पर प्रातः 7 बजे स्थानीय गांधी चौक से भगवान महावीर टाउन हॉल तक पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा तथा विविध प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संभागीयों को पुरस्कृत किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...