शुक्रवार, 3 जून 2022

जन सुनवाई में प्रार्थी को हाथो हाथ मिला अन्तिम किश्त का भुगतान

बाड़मेर, 03 जून। प्रदेश की बहुसंख्यक ग्रामीण जनता तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा समस्याओं का मौके पर ही त्वरित समाधान करने के उद्ेश्य से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई ग्रामीणजनों को सुखद अहसास करवा रही है।

विकास अधिकारी सेड़वा गोपाराम ने बताया कि शुक्रवार को केकड ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई के दौरान प्रार्थी ओमी ने उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कहा कि मैने आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया है, मुझे अन्तिम किश्त का लाभ दिया जाए। जिस पर विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को जियो टेग करने को आदेशित किया और जियो टेग करवाकर परिवादी को अन्तिम किश्त का हाथो हाथ लाभ दिया गया। इस पर लाभार्थी ने कहा कि मेरे लिए जनसुनवाई वरदान साबित हुई।  
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...