शुक्रवार, 3 जून 2022

उद्यानिकी योजनाओं के अनुदान के लिए आवेदन तिथि 15 जून तक बढाई

बाड़मेर, 03 जून। उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में सामुदायिक जल स्त्रोत, पॉलिहाउस शेडनेट, मल्च, लो-टनल, कम लागत के प्याज भडार, पैक हाउस, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, नवीन बगीचा स्थापना के लिए कृषकों का चयन गत वर्ष की भांति उद्यान आयुक्तालय जयपुर के निर्देशानुसार लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।

सहायक निदेशक उद्यान सुरेन्द्रसिंह मनोहर ने बतायाकि इसके लिए पूर्व में 1 सितम्बर, 2021 से 15 मई, 2022 तक ऑनलाईन आवेदन स्वीकार किया जाना था लेकिन अब 15 जून, 2022 तक ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने वाले कृषकों को सम्मिलित कर आवंटित लक्ष्यों के डेढ गुना अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में प्राप्त कृषकों का चयन लॉटरी प्रक्रिया से किया जाएगा। उन्होने बताया कि अनुदान के लिए कृषकों का चयन इसी सूची मे से वरीयता से किया जाएगा। यह सूची चालू वित्तीय वर्ष में कृषकों को लाभान्वित किये जाने के लिये मान्य होगी तथा वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर स्वतः ही निरस्त समझी जाएगी। आगामी वित्तीय वर्ष के लिये कृषकों को अनुदान के लिए पुनः पंजीकरा करवाना आवश्यक होगा। उन्होने बताया कि इच्छुक कृषक जो उक्त गतिविधियों का लाभ उद्यान विभाग के माध्यम से लेना चाहते है वे राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से 15 जून, 2022 तक पुनः आवेदन कर सकते है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...