बुधवार, 11 मई 2022

परीक्षार्थियों को परिवहन व्यवस्था मुहैया कराने हेतु सभी श्रेणी की बसे रहेगी फ्री

राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021

बाड़मेर, 11 मई। राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के मद्देनजर परीक्षार्थियों को अधिकाधिक परिवहन व्यवस्था मुहैया कराने हेतु समस्त बसों को आमजन के लिए बन्द करते हुए बाड़मेर आगार में संचालित सभी श्रेणी की वाहनों ( वातानुकूलित एवं वोल्वों के अतिरिक्त) को मुफ्त रखा गया है।
मुख्य प्रबन्धक उमेश नागर ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में राजस्थान पुलिस विभाग जयपुर द्वारा 13 से 16 मई तक आयोजित होने वाली राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 सीधी भर्ती की जानी है। उन्होने बताया कि उक्त परीक्षा के परीक्षार्थियों को अधिकाधिक परिवहन व्यवस्था मुहैया कराने हेतु राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय जयपुर के आदेशानुसार समस्त बसों को आमजन के लिए बन्द करते हुए बाड़मेर आगार में संचालित सभी श्रेणी की वाहनों (वातानुकूलित एवं वोल्वों के अतिरिक्त) को फ्री कर रखा है। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि समस्त शेड्युल 12 से 17 मई तक निरस्त रहेंगे तथा वाहनों का संचालन परीक्षार्थियों के यात्री भार अनुसार किया जाएगा। पूर्व आरक्षित की गई समस्त टिकटों का किराया पुनर्भरण (रिफण्ड) कर दिया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...