बुधवार, 11 मई 2022

प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के फोलोअप शिविर 15 से

पंचायत समिति वार शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 11 मई। राज्य सरकार के निर्देश्नुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के फोलोअप शिविरों का आयोजन 15 मई से किया जाएगा। जिले में पंचायत समितिवार फोलोअप शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसमें संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों के कार्य सम्पादित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि फोलोअप शिविर में राजस्व के लम्बित प्रकरणों के साथ ही अन्य विभागों के प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होने शिविर प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में फोलोअप शिविरों में लम्बित प्रकरणों का प्रभावी ढंग से निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान करें। उन्होने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार 15 मई को रामसर पंचायत समिति अन्तर्गत भू अभिलेख निरीक्षक वृत सियाणी में फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भू अभिलेख निरीक्षक वृत सियाणी के अन्तर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों के कार्य समपादित किए जाएंगे। इसी प्रकार 16 मई को बायतु पंचायत समिति अन्तर्गत भू अभिलेख निरीक्षक वृत नगोणी धतरवालों की ढाणी एवं सिणधरी पंचायत समिति अन्तर्गत भू अभिलेख निरीक्षक होडू, 17 मई को बाड़मेर पंचायत समिति में सुरा की ढाणी, कल्याणपुर पंचायत समिति में थोब, धोरीमना पंचायत समिति में बोर चारणान, गडरारोड पंचायत समिति में गडरारोड़, सिवाना पंचायत समिति में सिवाना एवं चौहटन पंचायत समिति में लीलसर, 19 मई को आडेल पंचायत समिति में नोखडा एवं शिव पंचायत समिति में भीयाड़, 20 मई को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में जालीपा, कल्याणपुर पंचायत समिति में डोली, गिडा पंचायत समिति में सवाउ पदमसिंह, पायला कला पंचायत समिति में सड़ा एवं समदडी पंचायत समिति में राखी, 23 मई को बाडमेर पंचायत समिति में बिशाला, कल्याणपुर पंचायत समिति में कल्याणपुर एवं रामसर पंचायत समिति में भीण्डे का पार, 24 मई को बायतु पंचायत समिति में भीमड़ा, धोरीमना पंचायत समिति में उड़ासर, गडरारोड पंचायत समिति में खलीफे की बावड़ी, सिवाना पंचायत समिति में थापन एवं चौहटन पंचायत समिति में तारातरा, 25 मई को कल्याणपुर पंचायत समिति में मण्डली एवं सिणधरी पंचायत समिति में भूंका वगतसिंह, 26 मई को आडेल पंचायत समिति में आडेल, सेड़वा पंचायत समिति में सेड़वा एवं शिव पंचायत समिति में कानासर, 27 मई को बाडमेर ग्रामीण पंचायत समिति में कवास, बालोतरा पंचायत समिति में कनाना एवं समदडी पंचायत समिति में मजल, 30 मई को बाडमेर पंचायत समिति में बाड़मेर, बालोतरा पंचायत समिति मेें पचपदरा, धोरीमना पंचायत समिति में दूधू एवं पायला कला पंचायत समिति में पायला कला तथा 31 मई को गिड़ा पंचायत समिति में गिड़ा, गडरारोड पंचायत समिति में जैसिन्धर स्टेशन, रामसर पंचायत समिति में खड़ीन एवं चौहटन पंचायत समिति में भू अभिलेख निरीक्षक वृत बावड़ी कला में फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...