बुधवार, 11 मई 2022

चार करोड़ से अधिक के संसाधनों से जिला अस्पताल होगा मजबूत

चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण से आमजन को राहत-जैन

बाड़मेर, 11 मई। बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सा व्यवस्थाओं के उन्नयन की दिशा में बुधवार का दिन महत्वपूर्ण साबित हुआ। इस दिन अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की तरफ से लगभग सवा चार करोड़ के उपकरण अस्पताल प्रशासन को सौंपे गए। इस दौरान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेद सिंह रतनू, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी. एल. मंसुरिया के अलावा केयर्न ऑयल एंड गैस की सीएसआर प्रमुख हरमीत सेहरा की उपस्थिति में उपकरण अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द किए गए।
इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सा उपकरणों के जरिये मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेगी। उन्होने कहा कि अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराए गए उपकरण मरीजों की जांच एवं उपचार में बेहतर साबित होंगे।
मुख्य उपकरणों में दो मोबाइल एक्स-रे मशीनों की एलेंजर्स लाइटेक्स उपलब्ध करवाई गई जो एचएफ एक्स-रे पीढ़ी की तकनीक पर आधारित है। ये एक्स-रे मशीनें उन अनुप्रयोगों के लिए सबसे उपयुक्त हैं जहां आघात के मामलों में गतिशीलता में आसानी की आवश्यकता होती है और अस्पताल के वार्ड आईसीयू में बेडसाइड एक्स-रे की आवश्यकता होती है और इसे आसानी से लिफ्ट के माध्यम से ले जाया जा सकता है।
बीस वेंटिलेटर मशीनें भी इस सूची में सम्मिलित है। यह मशीन फेफड़ों में हवा को अंदर और बाहर ले जाने के लिए धौंकनी का काम करती हैं। दो एपोक ब्लड एनालिसिस सिस्टम उपलब्ध करवाए गए हैं जो वायरलेस समाधान है जो एक मिनट से भी कम समय में परीक्षण कार्ड पर रोगी के पक्ष में व्यापक रक्त विश्लेषण परीक्षण करता है, इससे रोगी-परीक्षण में तेजी आएगी और डायग्नोस्टिक निर्णय लेने में तेजी आएगी।
दो सेंट्रल मॉनिटर सिस्टम का सहयोग किया गया है जिनमे सीएनएस-9101 को रोगी की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है। एक सेंट्रल मॉनिटर लगातार हर मरीज पर नजर रखता है और देखभाल करने वालों की सहायता करता है। एक मॉनिटर एक साथ 48 मरीजों की निगरानी कर सकता है। इनके अलावा दो डिफाइब्रिलेटर उपकरण प्रदान किए गए हैं जो दिल को फिर से सक्रिय करने के लिए विद्युत का उपयोग करता है या उसे सही लय में वापस लाता है। इसका उपयोग तब किया जाता है जब किसी को अचानक कार्डियक अरेस्ट होता है या जब दिल अचानक पंप करना बंद कर देता है। डिफाइब्रिलेटर दिल की लय का विश्लेषण करता है और यह तय करता है कि बिजली के झटके की जरूरत है या नहीं।
इसके अलावा चालीस बेड साइड मॉनिटर प्रदान किए गए हैं जिनका उपयोग आमतौर पर तब किया जाता है जब डॉक्टर हृदय गति, श्वसन दर, रक्तचाप और तापमान जैसे कार्यों को मापना चाहता है। इसके अलावा, कुछ स्थितियों में कैप्नोग्राफी, ऑक्सीमेट्री, इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राफी और फुफ्फुसीय धमनी कैथेटर रीडिंग जैसे विशेष कार्यों का भी उपयोग किया जाता है।
चार ईसीजी प्रदान किए गए जिनसे हृदय को प्रभावित करने वाली स्थितियों का निदान और निगरानी करने के लिए अन्य परीक्षणों के लिए उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग संभावित हृदय समस्या के लक्षणों की जांच के लिए किया जा सकता है, जैसे सीने में दर्द, धड़कन बढ़ना, चक्कर आना और सांस की तकलीफ। चार निस्कोमेड इन्फ्यूजन वार्मर प्रदान किए गए हैं जो एक कॉम्पैक्ट आकार, आसान और त्वरित सेट अप ड्राई हीटर के रूप में नैदानिक अनुप्रयोगों में उपयोगी सिद्ध होगा। बीस बायीपेप मशीन का सहयोग किया गया है जो रोगी के फेफड़ों में हवा पहुंचाने में मदद करती है।
इन महत्वपूर्ण उपकरणों के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर, सक्शन मशीन, इन्फ्रारेड थर्मामीटर, स्टेथोस्कोप, नेबुलाइजर, अंबु बैग, सिरिंज पंप, ग्लूकोमीटर, ऑक्सीजन फ्लो मीटर, बीपी मॉनिटर, पल्स ऑक्सीमीटर, व्हील चेयर और अन्य छोटे उपकरण भी बड़ी संख्या में उपलब्ध कराए गए हैं। अनिल अग्रवाल फॉउंडेशन देश भर में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के जरिए समाज के साथ सहयोगी बना हुआ है। नन्द घर के रूप में उन्नत आंगनवाड़ी और स्वस्थ ग्राम अभियान के अलावा एनिमल वेलफेयर में भी फाउंडेशन अग्रणी भूमिका में है।
इस अवसर पर  अतिरिकत जिला कलक्टर उम्मेद सिंह रत्नू,  जिला अस्पताल पीएमओ बी एल मंसुरिया, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल आरके आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई,  केयर्न प्रोजेक्ट्स  निदेशक  प्रवीण कुमार,   केयर्न सिक्योरिटी हेड नसीब सिंह कादियान, कैप्टन ओम प्रकाश, रमेश मंगल बीजेएसएस ट्रस्टी, प्रहलाद सिंह, राहुल गुप्ता, राहुल शर्मा, आयुषी और आकांक्षा सीएसआर केयर्न उपस्थित रहें।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...