बुधवार, 11 मई 2022

पेंशनर्स को वेबसाइट पर स्वयं के डाटा अपडेट करने होंगे

बाड़मेर, 11 मई। समस्त पेंशनर्स को पेंशन निदेशालय जयपुर द्वारा प्रारम्भ की गई वेबसाइट पर स्वयं के डाटा अपडेट करने को कहा गया है।

कोषाधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा माह दिसम्बर 2021 से राज्य पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान ई कुबेर पे मैनेजर के माध्यम से प्रारम्भ कर दिया गया है। उक्त व्यवस्था में पेंशनर्स की सुविधा हेतु पेंशन निदेशालय जयपुर द्वारा वेबसाइट http://pension.raj.nic.in शुरू की गयी है। उक्त वेबसाइट में पेंशनर्स  pensioner Services esa IInd option में  जाकर  pension Login  करके पेंशनर  Update Basic details पर अपने आधार नम्बर, पेन नम्बर, मोबाइल नम्बर एवं ई मेल आईडी दर्ज/संशोधित कर सकते है। उन्होने बताया कि मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होने पर पेंशन विभाग द्वारा भविष्य में एसएमएस मैसेज भेजे जा सकेंगे तथा आधार अपडेट होने पर ऑनलाईन जीवन प्रमाण पत्र ई मित्र के माध्यम से भेजा जा सकेगा। उन्होने बताया कि जिन पेंशनर्स की आयकर कटौती हो रही है, उनका पेन नम्बर पेंशन विभाग में दर्ज होना आवश्यक है ताकि पेंशनर्स को समय पर फार्म नम्बर 16 जारी किया जा सकें। पेन नम्बर के अभाव में आयकर निर्धारण में टी.डी.एस. का क्रेडिट भी पेंशनर को मिलना कठिन होगा।
उन्होने समस्त पेंशनर्स से विभाग की वेबसाइट पर स्वयं के उपरोक्त डाटा को शीध्र अपडेट करने का अनुरोध किया है। पेंशनर के द्वारा पेन कार्ड, आधार कार्ड की प्रति कोषालय, उपकोषालय स्तर पर व्यक्तिगत रूप से या डाक द्वारा भिजवायी जा सकती है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...