मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

विधिक जागरूकता अभियान के तहत मोबाईल वैन को किया रवाना

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को विधिक जागरूकता प्रदान की जाएगी

बाड़मेर, 26 अप्रेल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा के निर्देशानुसार मंगलवार को अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं0 1) डॉ. मनोज जोशी के तत्वावधान में मोबाईल वैन को न्यायाधीश मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण अशोक कुमार चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर विशिष्ठ न्यायाधीश अनु. जाति एवं जनजाति (अनिप्र) नरेन्द्र कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट राजेन्द्र साहू, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय सौभाग्यसिंह चारण, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री वीनस चौधरी, अति. न्यायिक मजिस्ट्रेट सं0 2 सुश्री हिमानी कच्छवाहा भी उपस्थित रहें।
न्यायाधीश मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि मोबाईल वैन 30 अप्रेल तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रूट चार्ट के अनुसार बाल विवाह रोकथाम, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, निःशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता, लड़के-लड़कियों हेतु अनिवार्य शिक्षा के प्रति जागरूकता, नालसा एवं रालसा द्वारा जारी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंध्ेिात आमजन में विधिक जागरूकता संबंधी पैम्पलेट, पोस्टर्स द्वारा जागरूकता प्रदान की जाएगी। साथ ही गुड टच बेड टच, मादक पदार्थो आदि से संबंधित विधिक जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...