मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

जन शिक्षण संस्थान के प्रबंध मण्डल में विभागीय अधिकारी मनोनीत

 बाड़मेर, 26 अप्रेल। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सौजन्य से संचालित जन शिक्षण संस्थान बाड़मेर के प्रबन्ध मण्डल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाडमेर को विभागीय प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सौजन्य से संचालित जन शिक्षण संस्थान बाडमेर द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निरक्षर, नवसाक्षर, अल्पशिक्षित एवं सामाजिक दृष्टि से पिछड़े तथा वंचित वर्ग के बेरोजगार लोगों को कौशल प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाने एवं उनके व्यक्तित्व विकास का कार्य किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि भारत सरकार के भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सौजन्य से संचालित जन शिक्षण संस्थान बाड़मेर के प्रबन्ध मण्डल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाडमेर को जिला कलक्टर की ओर से विभागीय प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...