मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत

महिला आरोग्य समिति की बैठक का आयोजन

बाड़मेर, 26 अप्रेल। चिकित्सा विभाग की तंबाकू मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने और राज्य सरकार की जनघोषणा की क्रियान्विती में जिले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल बिश्नोई के निर्देशन में बाड़मेर शहर के हरिजन बस्ती की आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड संख्या 1-3 में तंबाकू मुक्त राजस्थान के तहत महिला आरोग्य समिति की बैठक का आयोजन जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान उन्होने तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान 100 दिवसीय कार्यक्रम एवं तम्बाकू से होने वाले रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही महिला आरोग्य समिति के सदस्यों को तम्बाकू ना लेने की शपथ दिलवाई गई। उन्होने बताया कि तंबाकू मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक हैं और इन सभी से दूर रहना समझदारी है, तम्बाकू हमारे स्वास्थ्य पर कई तरह से प्रतिकूल प्रभाव डालता है, तंबाकू से सांस लेने से जुड़ी बीमारियां, हृदय रोग, स्ट्रोक, अल्सर और दिल की धड़कन तेज होने से मृत्यु का कारण बन सकती है, फेफड़ों का कैंसर फेफड़ों के कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू को ही माना जाता है। लिवर कैंसर, मुंह का कैंसर, डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है, हृदय रोग, ब्रेस्ट कैंसर आदि बीमारियाँ हो सकती है। बैठक के दौरान उपस्थित महिलाओ को अंतरा (परिवार कल्याण), एएनसी और टीकाकरण पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला के दौरान 50 से अधिक महिलाओ ने भाग लिया।
ये रहे उपस्थित
जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, एफसीएलसी राजेश मिश्रा, आरआई कोऑर्डिनेटर विक्रम सिंह सांधू, पीएचएम् मूलशंकर दवे, पीएचएस विमल कुमार, डीइओ जितेन्द्र कुमार, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता सुमित्रा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुशीला शर्मा, आशा सहयोगिनी सीमा, सहायिका सोनू एवं महिला आरोग्य समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...