मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की परिवेदनाओं को तत्काल निपटाए

सरकारी योजनाओं की मंशा के अनुरूप आमजन को मिले लाभ

बाड़मेर, 26 अप्रैल। सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाना सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने अधिकारियों को ततपरता से कार्य करने को कहा है। मंगलवार को सप्ताहिक समीक्षा बैठक में उन्होंने पानी, बिजली, चिकित्सा सेवाओं पर विस्तृत चर्चा की।
    इस दौरान जिला कलेक्टर ने जिले में पड़ रही भीषण गर्मी एवं अकाल के हालात के मद्देनजर राहत गतिविधियों को भी गम्भीरता से संचालन करने को कहा है।  उन्होंने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल परिवहन, पशु शिविरों को भी तत्काल चालू करने को कहा है। बैठक में  आवश्यक सेवाओ एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए है।
    उन्होंने इंदिरा रसोई, इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना, निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, कोविड अनुग्रह सहायता की समीक्षा की। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में इंदिरा गांधी नहर में क्लोजर शुरू हो गया है तथा साथ ही वर्तमान में भीषण गर्मी का दौर भी चल रहा है, ऐसे में हर हाल में पेयजल की आपूर्ति के पुख्ता प्रबंध होने चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में करीब 2400 स्थलों पर टेंकरो के जरिए पेयजल परिवहन की स्वीकृति जारी की गई है, जिसे अविलंब शुरू करें।
      इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कोविड टीकाकरण के संबंध में प्रगति की समीक्षा कर शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रिकॉशन डोज एवं बच्चों के टीकाकरण के कार्य में भी तेजी को प्रभावी योजना बना कर काम करने के निर्देश दिया।
उन्होने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना कसी प्रगति, डोर टू डोर सर्वे की प्रगति, जन आधार रजिस्टेªशन की प्रगति की समीक्षा की तथा एसडीआरएफ से कोरोना सहायता दिए जाने के बकाया प्रकरणों को ऑनलाईन करवाकर शीध्र सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए।
    बैठक में उन्होने पालनहार, सिलिकोसिस एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन की प्रगति, सिलिकोसिक के प्रकरणों एवं मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता के प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति, लोक सेवा गारन्टी के प्रकरणों की प्रगति,
  इस दौरान बजट घोषणाओ के लम्बित भूमि आवंटन मामलों समेत विभिन्न बिन्दुओं की जिला एवं ब्लॉकवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।  
  उन्होने अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं उच्चाधिकारियों से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की तथा जन समस्याओं का समयबद्ध रूप से गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सम्पर्क पोर्टल पर छः माह से अधिक पुराने प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
    बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...