मंगलवार, 8 मार्च 2022

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय समारोह

आर्थिक उन्नयन से ही महिला सशक्तिकरण संभव

बाड़मेर, 08 मार्च। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का जिला स्तरीय समारोह मंगलवार को भगवान महावीर टाऊन हॉल में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर लोक बंधु द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। समारोह के  अध्यक्ष जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, विशिष्ठ अतिथि नगर परिषद सभापति दिलीप माली, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान, सीएसआर हैड केयर्न वेदान्ता ऑयल एण्ड गैस लिमिटेड श्रीमती हरमीत सेहरा, श्योर संस्थान से सुश्री लता कच्छवाह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने अपने सम्बोधन में कहा कि आर्थिक उन्नयन से ही महिला सशक्तिकरण संभव हो सकेगा। उन्होने महिलाओं को कौशल के जरिये आत्मनिर्भर बनने को कहा। उन्होने कहा कि बाड़मेर जिलेे को कुपोषण एवं एनिमिया मुक्त बनाना है। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का महिलाएं अधिक से अधिक लाभ उठाऐं। उन्होने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लेने पर खुशी जताते हुए कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा। नगर परिषद सभापति  दिलिप माली ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की समस्त महिलाओं को शुभकामनाएं दी। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं के सुरक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी एवं बताया कि महिलाऐं अधिक से अधिक पुलिस सखी बनें।
कार्यक्रम में इन्दिरा महिला प्रोत्साहन एवं सम्मान पुरस्कार अन्तर्गत श्रेष्ठ सीएसआर गतिविधि  हेतु वेदान्ता केयर्न ऑयल एण्ड गैस लिमिटेड प्रतिनिधि श्रीमती हरमीत सेहरा को मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र एवं दुशाला, महिला एवं बाल विकास कर्मी साथिन श्रीमती श्रवणी ग्राम पंचायत भैरूड़ी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पीपली को राशि रू. 11000/-, मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र, संस्थागत श्रेणी में सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल इकॉनोमी बाड़मेर की प्रतिनिधि सुश्री लता कच्छवाह को राशि रू. 7500/- दुशाला, मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग में 48 मानदेय कर्मियों यथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी को माता यशोदा पुरस्कार से राशि रू. 5100, 2100, 2100 प्रमाण पत्र, मोमेन्टो से पुरस्कृत किया गया तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी 2022 के अवसर पर आयोजित निबन्ध/स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त बालिकाओं को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत राशि रू. 1100/- का चैक देकर प्रोत्साहित किया गया।  विभिन्न स्वयं सेवी संस्था, कार्यालय कर्मी आदि को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विभाग के सीडीपीओं, सुपरवाईजर एवं विभागीय कर्मचारियों ने भाग लिया।
    अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर कुल 700 महिलाओं ने भाग लिया।  कार्यक्रम में वर्ल्ड विजन इंडिया, वेदान्ता केयर्न ऑयल एण्ड गैस लिमिटेड का सहयोग रहा। मंच संचालन मुकेश पचौरी एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा किया गया। अंत में महिला अधिकारिता के उपनिदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
-0-









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...