सोमवार, 7 मार्च 2022

महिला दिवस पर रोडवेज में महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था

बाड़मेर, 07 मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार महिला दिवस के उपलक्ष में मंगलवार 08 मार्च को (केवल एक दिन) विभिन्न मार्गो पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की राज्य की सीमा में संचालित समस्त समस्त एवं दुतगामी बसों (वातानुकूलित एवं वोल्वों के अतिरिक्त) में महिलाओं एवं बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा करवाई जाएगी।

मुख्य प्रबन्धक बाड़मेर आगार उमेश नागर ने बताया कि 08 मार्च को बाड़मेर आगार से संचालित सभी साधारण एवं दुतगामी वाहनों में समस्त महिलाओ/बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा करवाई जायेगी। उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त बाड़मेर आगार से जयपुर, जालोर, सिरोही, अजमेर एवं चौहटन मार्ग पर अतिरिक्त वाहनों का संचालन किया जाएगा। उन्होने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा के दौरान मास्क का आवश्यक रूप से प्रयोग करे।
उन्होने बताया कि बाड़मेर आगार द्वारा 08 मार्च को श्री वृद्धिचन्द जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड से प्रातः 4 बजे बाड़मेर से जयपुर (वाया बायतु, बालोतरा, पचपदरा, ब्यावर), प्रातः 5 बजे बाड़मेर से अजमेर (वाया बायतु, बालोतरा, पचपदरा, व्यावर) प्रातः 7.30 बजे बाड़मेर से सिरोही (वाया सिणधरी, जालोर), प्रातः 7.30 बजे बाड़मेर से शिव (वाया भाड़खा), प्रातः 8.15 बजे बाड़मेर से सिणधरी (वाया रावतसर), दोपहर 2.30 बजे बाड़मेर से जालोर (वाया सिणधरी, जालोर), सायं 7.30 बजे बाड़मेर से चौहटन (वाया रड़वा) तथा सायं 8 बजे बाड़मेर से जोधपुर (वाया पचपदरा नॉन स्टॉप) अतिरिक्त मातृ शक्ति स्पेशल निःशुल्क सेवा संचालित होगी। उन्होने बताया कि बाड़मेर से जोधपुर वाया बायतु, बालोतरा मार्ग पर प्रातः 5 बजे से सायं 7 बजे तक प्रति 20 मिनट की अंतराल से संचालित रहेगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...