मंगलवार, 8 मार्च 2022

थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 08 मार्च। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह 2022 को भव्य रूप से आयोजित कराने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त कर अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की आयोजन समिति का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आयोजन समिति द्वारा थार महोत्सव के कार्यक्रमों का निर्धारण, कार्यक्रम स्थलों का चयन, कार्यक्रम की तिथि एवं समय का निर्धारण, कलाकारों को आमन्त्रित करने एवं थार महोत्सव के व्यय का आंकलन, वित्त व्यवस्था, विभिन्न शिल्प कला, हैण्डीक्राफ्ट की प्रदर्शनी/मेले की व्यवस्था, मेले के दौरान प्रदर्शनी स्थल का चयन, कलाकारों का प्रदर्शन हेतु चयन एवं आमंत्रित करनेतथा मैन ऑन वर्क आदि की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर उक्त आयोजन के ऑवर ऑल इन्चार्ज होंगे। उक्त आयोजन समिति को आवंटित कार्यो के संबंध में तैयारियों की समय-समय पर बैठकों का आयोजन कर प्रस्तावित थार महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने एवं तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट 15 मार्च को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। साथ ही उक्त आयोजन समिति के नोडल अधिकारी अपने स्तर पर इच्छुक गणमान्य नागरिकों/समाजों के सदस्यों को जोड़ सकेंगे तथा उनसे सुझाव लेने के लिये स्वतंत्र रहेंगे। इसी प्रकार समस्त उपखण्ड अधिकारी उक्त आयोजन के मध्यनजर उपखण्ड स्तर पर थार महोत्सव के परिपेक्ष्य में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण/आयोजन के संबंध में उपखण्ड स्तर पर संबंधित अधिकारियों, संस्थाओं, कलाकारों के साथ बैठक करते हुए कार्यक्रमों को आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे ताकि थार महोत्सव के आयोजन के साथ उपखण्ड स्तर के कलाकारों एवं आमजन की भी भागीदारी सुनिश्चित हो सकें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...