मंगलवार, 8 मार्च 2022

लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ जन आधार से मिलेंगे

बाड़मेर, 08 मार्च। राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, प्री और उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना, अनुप्रति योजना, निर्माण श्रमिक कौशल विकास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभ जन आधार योजना के माध्यम से ही मिल सकेंगे।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राजस्थान जन आधार प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से दिए जाने की बजट घोषणा की क्रियान्विति के लिए जिन एनएफएसए राशन कार्ड धारी सदस्यों का नामांकन होना शेष था, उनके जन आधार नामांकन हेतु अभियान चलाया गया था लेकिन जिले में नॉन एनएफएसए राशन कार्ड धारी परिवारों जिन्हें राशन नहीं मिल रहा है अथवा उन परिवारों के सदस्यों का भी जन आधार योजनान्तर्गत नामांकन शत प्रतिशत करवाया जाना आवश्यक है। जन आधार नामांकन के बिना उन परिवारों एवं सदस्यों को भी राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा।
जिले के समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी नागरिक का जन आधार नामांकन बकाया है, वे तत्काल अपने नजदीकी ई मित्र केन्द्र पर जाकर अपना जन आधार नामांकन करवावे ताकि भविष्य में राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त हो सकें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...